बीकानेर पूर्व क्षेत्र से आज एक दम्पति ने स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में नामाकंन दाखिल किया।
बीकानेर। वर्तमान में राजनीति ऐसी हो गई है कि इसमें जो भी हो जाए वो कम ही नजर आता है। आए दिन राजनीति के नए-नए रंग सामने आते दिखाई दे रहे हैं। आज राजनीति का एक नया ही रंग देखने को मिला। पूर्व विधानसभा क्षेत्र से आज स्वतंत्र प्रत्याशी के रूप में एक दंपति ने अलग-अलग नामांकन दाखिल किए।
जानकारी के मुताबिक स्वरूप गहलोत और उनकी पत्नी मंजू गहलोत ने अलग-अलग नामांकन दाखिल किए। अचरज की बात यह है कि दोनों जनें एक ही स्कूटर पर बैठ कर एसडीएम कार्यालय पहुंचे थे और वहां उन्होंने स्वतंत्र प्रत्याशी के रूप में अपने-अपने नामांकन एक साथ दाखिल किए।
नामांकन दाखिल करने के बाद स्वरूप गहलोत ने बताया कि उन्होंने पिछली बार भी स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था। पिछले चुनाव में उनके सामने मतदाताओं के विचार सामने आए थे जिसमें सबसे प्रमुख यह था कि महिला मतदाता महिला प्रत्याशी को वोट देना ज्यादा पसन्द करती हैं। इसलिए उन्होंने अपनी पत्नी को भी स्वतंत्र प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतारा है।
उन्होंने कहा कि हम पति-पत्नी एक-दूसरे के सामने चुनाव नहीं लड़ रहे हैं बल्कि मतदाताओं को उनकी पसन्द के मुताबिक विकल्प उपलब्ध करवा रहे हैं।