बीकानेर thenews.mobilogicx.com बीकानेर में चुनावी प्रक्रिया व व्यवस्थाएं अस्त-व्यस्त नजर आई। खासतौर पर मानें तो किश्मीदेसर क्षेत्र में तो निर्वाचन विभाग की व्यवस्थाएं एकदम से ही चरमराई नजर आई।
सुबह जहां केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को मतदान के लिए इंतजार करना पड़ा, कारण वोटिंग मशीन का सुचारू नहीं होना। इसी कड़ी में आज शाम साढ़े पांच बजे के बाद भी हालात खराब नजर आए। मतदान के लिए लम्बी कतारें हाल की घड़ी में लगी हैं।
बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के किश्मीदेसर 172 के विद्यालय भवन में लोगों को मतदान के लिए घंटों तक इंतजार करना पड़ रहा है। क्षेत्र के नवदीप गहलोत ने बताया कि अत्यधिक भीड़ रहने के कारण तनाव की स्थिति भी हो गई है। परिसर के अंदर नए मतदाताओं को तो घुसने भी नहीं दिया जा रहा, मत देने से वंचित मतदाता बाहर आक्रोशित होकर नारेबाजी भी करने लगे हैं।