बोर्डर पर मानव शृंखला : रौबीले भी उतरे तैयारी में

देशी-विदेशी पर्यटकों को दिया राष्ट्रभक्ति का संदेश

बीकानेर। स्वतन्त्रता दिवस पर देशभक्ति और राष्ट्रीयता का संदेश देने के लिए 14 अगस्त को जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में 175 किलोमीटर लम्बी बनने वाली मानव शृंखला के सफल आयोजन के लिए शहर के रौबीले भी जुट गए हैं। इन रौबीलों ने आज जूनागढ़ किले में आने वाले पर्यटकों को मानव शृंखला से जुुुड़ने का संदेश दिया।

राज्य सरकार और जिला प्रशासन जहां शहीदों की शहादत को सलाम के लिए आयोजित इस मानव शृंखला की तैयारी में दिन-रात एक कर रहा है तो वहीं बीकानेर के रौबीले भी इस काम में सरकार और प्रशासन का साथ देने के लिए मैदान में आ गए हैं।

राजस्थानी आन-बान को प्रदर्शित करने वाले ये रौबीले अपने हाथों में तिरंगा लिए जूनागढ़ किले में आने वाले देशी और विदेशी पर्यटकों को यात्रा से जुड़ने का संदेश देते नजर आए। साथ ही ये देशभक्ति गीत गाकर राष्ट्र के प्रति प्रेम, समर्पण और बलिदान की भावना लोगों के दिलों में जगाने का काम करते दिखाई दिए।

राजस्थानी पोषाक और सिर पर परम्परागत पगड़ी, बड़ी-बड़ी मूंछे और दाड़ी वाले रौबदार चेहरे वाले इन रौबीलों को देशभक्ति के गीत गाते देख कर देशी और विदेशी पर्यटकों ने भी इन्हें खूब सराहा और अपने मोबाइल व कैमरों में इनके फोटो को कैद किया।

वृंदावन से यहां घूमने आए चेतनकृष्ण इन रौबीलों को देखकर काफी अभिभूत हुए उन्होंने कहा की इस प्रकार के प्रयासों से आने वाले समय में देश में राष्ट्रभक्ति की भावना और बढ़ेगी।

गौरतलब है कि प्रदेश में श्रीगंगानगर से बाड़मेर तक 700 किलोमीटर की इस मानव शृंखला से न केवल एक इतिहास रचेगा बल्कि देश की सीमाओं पर रात-दिन तैनात रह कर हमारी सुरक्षा करने वाले जवानों का मनोबल बढ़ेगा।

 

Newsfastweb: