मानव शृंखला : 20 हजार विद्यार्थी भी जुड़ेंगे

2359
मानव शृंखला
शिक्षा विभाग ने शुरू की तैयारियां

बीकानेर। स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर 14 अगस्त को प्रदेश की अन्तरराष्ट्रीय सीमा पर बनने वाली 175 किलोमीटर लम्बी मानव शृंखला के सफल आयोजन के लिए शिक्षा विभाग ने भी तैयारिया शुरू कर दी है।

जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) दयाशंकर ने राजकीय और निजी माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों को मानव शृंखला में भाग लेने के लिए निर्देश जारी किए हैं।

जिले में यह मानव शृंखला छतरगढ़ के खारीवाली से शुरू होकर कोलायत के बीकमपुर से गुजरेगी और फिर जैसलमेर जिले में तक जाएगी। उन्होंने कहा की देश के प्रति प्रेम, समर्पण और बलिदान की भावना जगाने के लिए आयोजित इस अभूतपूर्व आयोजन में क्षेत्र के आसपास के सभी संस्था प्रधानों और सभी ब्लॉक के अधिकारियों को बच्चों को ट्रकोंं (वाहनों) तक में लाने के लिए कहा गया है।

गौरतलब है कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश में इस तरह का यह पहला आयोजन हो रहा है। प्रदेश की अन्तरराष्ट्रीय सीमा पर कुल 600 किलोमीटर लम्बी शृंखला बनाई जाएगी।

जानकारी केमानव शृंखलामुताबिक यह मानव शृंखला पड़ौसी मुल्क पाकिस्तान से सटी देश के सभी राज्यों की सीमा पर बनाई जा रही है।

शृंखला के बीच-बीच में गुब्बारें, राष्ट्र के झण्डे आदि लगाकर उसे आकर्षित बनाने में जिला प्रशासन जुट गया है। शिक्षा विभाग ने इस मानव शृंखला में 20 हजार बच्चों को जोड़ने की बात कही है।

 

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.