Bikaner / thenews.mobilogicx.com
किराए पर सस्ता मकान दिलाने का कहकर अलग-अलग स्थानों पर ले जाकर दुष्कर्म करने का मामला सदर थाने में दर्ज किया गया है। थाने से मिली जानकारी के अनुसार सागर निवासी विवाहिता ने आरोप लगाया है कि उसे किराए के मकान की आवश्यकता थी, जिसके लिए लूणाराम निम्बडिय़ा, भंवरलाल गोदारा, पेमाराम व शेराराम ने मकान सस्ता किराए पर देने की बात कही। पीडि़ता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वे उसे अलग-अलग मकान ले गए व बारी-बारी से दुष्कर्म किया तथा किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। उसने बताया कि हिम्मत जुटा कर पति से बताई व पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। पुलिस ने उक्त रिपोर्ट के आधार पर 194/2019 धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर जांच सीओ सदर को सौंपी गई है।












