दम मारो दम में व्यस्त थे युवक, पहुंची पुलिस, मचा हड़कम्प

2257

thenews.mobilogicx.com

अवैध तरीके से संचालित हो रहे हुक्का बार अब परवान चढऩे लगे हैं। सीकर में उद्योगनगर थानाधिकारी वीरेन्द्र कुमार शर्मा ने विशेष अभियान चलाते हुए दो हुक्काबारों पर छापामारी की। आश्चर्य की बात यह है कि यह हुक्का बार कोचिंग के सामने चल रहे थे।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिपराली रोड स्थित एक कोचिंग के सामने हाइड आउट कैफे के पास जब पुलिस जाब्ता पहुंचा तो कैफे के मेन गेट से बाहर की तरफ पुलिस को धुंआ निकलता दिखा। जिसके अंदर तीन लडक़े हाथों में पाइप लेकर हुक्का पीते हुए मिले।

इस पर एसआई सुनील कुमार को मय पुलिस जाब्ते के अंदर भिजवाया गया। कैफे के काउंटर पर उसका संचालक हरदयालपुरा निवासी रविप्रकाश बैठा हुआ था। अंदर नागौर का मानवेंद्र चौधरी, नवलगढ़ रोड का हरपाल व रौनक अलग-अलग फ्लेवर की चिलम के साथ हुक्का पीते मिले। पूछताछ में तीनों ने बताया कि वह इस कैफे पर रविप्रकाश के पास हुक्का पीने के लिए आते हैं। जो कि, इनसे प्रति हुक्का व प्रति घंटे के हिसाब से रुपए वसूलता है। सामने आया है कि रविप्रकाश बिना किसी लाइसेंस के शिक्षण संस्थानों के पास हुक्काबार संचालित कर रहा है।

पुलिस ने इसके यहां से अलग-अलग फ्लेवर के नशीले पदार्थ बरामद किए हैं। इसके अलावा कई हुक्केबार सामग्री को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। अवैध हुक्काबार के खिलाफ दूसरी कार्रवाई पिपराली रोड स्थित लाइंस कैफे पर की गई। यहां एसआइ कंचन को लोसल का दीपक चौधरी कोचिंगों में पढऩे वाले विद्यार्थियों को हुक्का पिलाते मिला। इसके पास भी हुक्काबार का कोई लाइसेंस नहीं था। यहां हरियाणा का प्रदीप कुमार बांसवाड़ा का सौरभ हुक्के के दम लगाते मिले।

कैफे के काउंटर पर बैठे दीपक चौधरी के पास लालरंग का भूरा गीला पदार्थ तंबाकू मिक्स भरा हुआ मौके पर बरामद हुआ। इस पर दीपक को गिरफ्तार कर लिया गया और प्रदीप और सौरभ को हिदायत देकर छोड दिया गया। दोनों हुक्काबार संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर इनको गिरफ्तार कर लिया गया और मौके से पुलिस ने नशीले पदार्थ सहित हुक्का सामग्री बरामद की।

यदि आप अपने वाट्सएप नम्बर के इनबॉक्स में न्यूज प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए नम्बर पर अपना नाम लिखकर भेजें।

pawan bhojak 9252613331 bikaner news

खबर द न्यूज वाट्सएप के ग्रुप में शामिल होना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करकें ग्रुप से जुड़ें।

https://chat.whatsapp.com/BH8MzpmL4VYHcjOR46E6fo

 

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.