Bikaner / thenews.mobilogicx.com
हॉस्पिटल का कह कर गई युवती की गुमशुदगी का मामला नाल थाने में दर्ज किया गया है। थाने से मिली जानकारी के अनुसार नालबड़ी निवासी श्रीराम रामावत ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि उसकी पुत्री एमएन हॉस्पिटल में नर्सिंग कार्य करती है। वह हमेशा की तरह सुबह 7 बजे अपने घर से एमएन हॉस्पिटल जाने का कह कर गई जो वापस घर पर नहीं पहुंची। नाल पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर गुमशुदगी दर्ज कर जांच एएसआई भीखसिंह को जांच सौंप दी।












