Crime News
Khajuwala / thenews.mobilogicx.com
होमवर्क अच्छे से नहीं करने पर अध्यापक ने इतना मारा की बच्ची लहुलुहान हो गई। खाजूवाला थाने में बच्ची के पिता राजवीर ने बुधवार रात को निजी स्कूल टीचर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
खाजूवाला थाना एएसआई ओमप्रकाश यादव ने बताया कि पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि उसकी नौ वर्षीय बेटी सोफियन स्कूल में पढ़ती है तथा होमवर्क अच्छा नहीं किए जाने पर अध्यापक ने उसे चार-पांच थप्पड़ जड़ दिए।
बताया जा रहा है कि थप्पड़ इतने तेज रहे कि कान के पीछे से खून बहने लगा। पुलिस ने उक्त आरोपी टीचर के खिलाफ मामला दर्ज कर बच्ची का मेडिकल मुआयना करवा कर अनुसंधान कार्यवाही में जुट गई है।