निर्वाचन विभाग के अधिकारी प्रदेश भर के करीब सात हजार दो सौ पोलिंग स्टेशन पर होने वाली गतिविधियों को लाइव देख सकेंगे। इसके लिए विभाग की ओर से 5 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। विभाग की ओर से निविदा निकाली जा चुकी है। 12 नवम्बर तक आवेदन किए जाएंगे और 13 नवम्बर को टेक्निकल बिड खोली जाएगी।
बीकानेर। प्रदेश की 15वीं विधानसभा के लिए 7 दिसम्बर को होने वाले मतदान के दिन निर्वाचन विभाग प्रदेश भर के पोलिंग स्टेशनों की हाइटेक निगरानी रखेगा। चुनाव के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचने और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करवाने के लिए निर्वाचन विभाग की ओर से यह कवायद की जा रही है।
जानकारी के अनुसार प्रदेश के पोलिंग स्टेशनों से लाइव वेब कास्टिंग करवायी जाएगी। इसके लिए विभाग की ओर से 5 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि खर्च की जा रही है।
इस बारे में विभाग ने तीन दिन पहले ही नोटिस बिड जारी कर दिया है। इसके लिए 12 नवम्बर तक आवेदन किए जा सकेंगे और अगले दिन यानि 13 नवम्बर को टेक्निकल बिड खोली जाएगी।
जानकारों के अनुसार समय के साथ-साथ चुनाव भी हाइटेक होते जा रहे हैं। निर्वाचन विभाग की यह कोशिश चुनाव प्रक्रिया को पूरी तरह से निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीकों से करवाने की है।
सात हजार पोलिंग स्टेशन और मतगणना लाइव
जानकारी के अनुसार निर्वाचन विभाग प्रदेश के करीब सात हजार दो सौ पोलिंग स्टेशनों पर कैमरे से नजर रखेगा। इसमें इन पोलिंग स्टेशनों की हर गतिविधि को भारत निर्वाचन आयोग, राज्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय, जिला निर्वाचन अधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी अपने कार्यालयों के अलावा अन्य निर्धारित स्थानों पर बैठ कर लाइव देख सकेंगे। साथ ही मतगणना का भी लाइव होगा।











