हाइकोर्ट बैंच बीकानेर का हक : अर्जुनराम मेघवाल
बीकानेर। सांसद अर्जुनराम मेघवाल सोमवार को बीकानेर कोर्ट पहुंचे और उपस्थित अधिवक्ताओं से हाइकोर्ट बैंच स्थापना को लेकर वार्ता की।
कोर्ट परिसर में बार नम्बर-3 में हुई इस वार्ता में सांसद ने कहा कि हाइकोर्ट बैंच की स्थापना बीकानेर में होनी चाहिए। उदयपुर में हाइकोर्ट बैंच स्थापित हो, इससे उन्हें कोई एतराज नहीं है लेकिन बीकानेर में यह कार्य पहले होना चाहिए। उन्होंने बार एसोसिएशन बीकानेर के सभी अधिवक्ताओं को आश्वस्त किया कि वे दिल्ली में केन्द्रीय विधिमंत्री रविशंकर प्रसाद, विधि राज्यमंत्री पीप चौधरी से मिलेंगे और इस मामले को लेकर बीकानेर का पक्ष रखेंगे।
इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता आरके दासगुप्ता, धनेसिंह राठौड़, मुमताज अली भाटी, कुलदीप शर्मा, सुरेश श्रीमाली सहित कई अधिवक्ता मौजूद रहे।