रखा बीकानेर संभाग का पक्ष
बीकानेर। हाइकोर्ट बैंच बीकानेर में स्थापित करने के मामले में अधिवक्ताओं का प्रतिनिधिमण्डल आज दिल्ली में केन्द्रीय विधि एवं न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद से मिला। इस मुलाकात का जरिया केन्द्रीय राज्यमंत्री और बीकानेर सांसद अर्जुनराम मेघवाल बने।
जानकारी के मुताबिक अधिवक्ताओं के प्रतिनिधिमण्डल ने हाइकोर्ट बैंच यहां स्थापित करने के लिए बीकानेर संभाग का पक्ष मजबूती के साथ रखा। प्रतिनिधिमण्डल ने केन्द्रीय कानून एवं न्यायमंत्री को रियासतकाल में हाइकोर्ट होने की जानकारी देते हुए कहा कि संभाग के श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिले के जोधपुर उच्च न्यायालय में लगभग 40 प्रतिशत मामले विचाराधीन हैं।
ऐसे में इन जिलों के लोगों को छह-सात सौ किलोमीटर का सफर करके जोधपुर जाना पड़ता है। जबकि सरकार की मंशा सभी नागरिकों को सस्ता और सुलभ न्याय देने की है। ऐसे में सरकार की यह मंशा पूरी नहीं होती है। बीकानेर में हाइकोर्ट बैंच की स्थापना से संभाग के लाखों लोगों को फायदा होगा और सरकार की मंशा भी पूरी होगी।
गौरतलब है कि पिछले दिनों हाइकोर्ट बैंच की स्थापना को लेकर राज्य सरकार ने एक कमेटी का गठन किया था। जिसके बाद बार एसोसिएशन बीकानेर की ओर से सांकेतिक धरना दिया गया था। इस धरने पर केन्द्रीय राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल पहुंचे थे और उन्होंने बार एसोसिएशन को आश्वासन दिया था कि वे इस बारे में केन्द्रीय विधि एवं न्यायमंत्री से उनकी मुलाकात करवाएंगे।
केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद से मिलने गए अधिवक्ताओं में वरिष्ठ अधिवक्ता आरके दास गुप्ता, मुमताज अली भाटी, कुलदीप शर्मा, बार एसोसिएशन अध्यक्ष संतनाथ योगी, सुरेन्द्रपाल शर्मा, अजय पुरोहित सहित कई अधिवक्ता शामिल थे।