Bikaner / thenews.mobilogicx.com
राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तत्वावधान में आयोजित अणचा बाई अस्पताल की ओर से गुर्जरों की मस्जिद के पास आयोजित शिविर में स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत चलने वाली सईदा महिला आरोग्य समिति द्वारा सामाजिक सरोकार निभाते हुए जरूरतमंद महिला शहिदा को छत पंखा भेट किया गया।
कार्यक्रम के दौरान जाने-माने चिकित्सक डॉ. अबरार पंवार ने कहा कि जरूरतमंद की सेवा करनी ही सच्ची सेवा होती है। डॉ. अबरार ने कहा कि अणचा बाई अस्पताल की ओर आगे भी चिकित्सा के साथ-साथ अन्य सेवा कार्य किए जाएंगे।
इस मौके पर पार्षद रामचंद्र सोनी, रिलीफ सोसायटी सदस्य भवानी जोशी, डॉ अनामिका जोशी, डॉ जियाउल गौरी, आशा सहयोगिनी जैनब भाटी, दयावती जोशी, नीलम्मा तोमर, अंजली गहलोत, पिंकी शर्मा, सुनील स्वामी, अनवर भाटी, उमरदराज, मंजू जोशी आदि उपस्थित थे।











