बेच रहा था स्मैक, पुलिस ने पहुंचाया सलाखों के पीछे

0
111

पांचू थाना पुलिस की ऑपरेशन फ्लैश आउट के तहत कार्रवाई

आरोपी के पास साढ़े सात हजार रुपए भी जब्त, NDPS में मामला दर्ज

बीकानेर। पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार जिले में चलाए जा रहे ऑपरेशन फ्लैश आउट के तहत पांचू थाना पुलिस ने आज स्मैक बेच रहे शख्स को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया। पुलिस ने आरोपी के पास से 4.42 ग्राम स्मैक और 7550 रुपए जब्त किए हैं।

पुलिस अधीक्षक कावेंद्रसिंह सागर ने न्यूज़फास्ट वेब को बताया कि गिरफ्तार किया गया आरोपी शख्स शिवलाल पांचू थाना क्षेत्र स्थित साधुणा गांव का रहने वाला है। साधुणा गांव में आरोपी शख्स की टायर पंचर निकालने की दुकान है। इसी दुकान की आड़ में ये अवैध मादक पदार्थ बेचता था। गश्त के दौरान पुलिस ने ये कार्रवाई की। आरोपी शख्स के खिलाफ NDPS के तहत मामला दर्ज किया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। इस कार्रवाई में हैड कांस्टेबल रामनिवास और कांस्टेबल लीलाराम की विशेष भूमिका रही।

इन्होंने की कार्रवाई


पांचू थाना प्रभारी एसआई रामकेश मीणा, हैड कांस्टेबल रामनिवास, हैड कांस्टेबल बलवानसिंह, कांस्टेबल लीलाराम, कांस्टेबल अमित कुमार।

#Kaant K. Sharma / Bhawani Joshi www.newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here