संसद की सीढिय़ों पर धोक लगाई और वीर तेजाजी के जयकारे के साथ शपथ लेने वाले हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) ने संसद में उपस्थित सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। नवनिर्वाचित सांसद व आरएलपी RLP के संयोजक हनुमान बेनीवाल ने जब संसद के सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण की तो शपथ के बाद लोकदेवता तेजाजी का जयकारा लगाकर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। संसद के प्रथम सत्र में जाने से पहले उन्होंने संसद की सीढिय़ों पर धोक लगाकर प्रवेश किया तो सभी उन्हें देखते रह गए. इसके बाद जब शपथ लेनेे की उनकी बारी आई तो उन्होंने शपथ के बाद लोकसभा में तेजाजी का जयकारा लगाया।











