कलक्टर गुप्ता ने संभाला पद

2459

बीकानेर। नवनियुक्त कलक्टर एन. के. गुप्ता ने आज दोपहर लगभग एक बजे पदभार संभाल लिया है। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर यशवंत भाकर, शैलेंद्र देवड़ा और मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद ने गुप्ता को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। कलेक्ट्रेट स्टाफ ने भी गुप्ता से औपचारिक मुलाकात की। कलक्टर गुप्ता ने अधिकारियों से फ्लैगशिप योजनाओं के संबंध में जानकारी ली।

जब उनकी प्राथमिकताओं के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि स्थानीय आवश्यकताएं ही मेरी प्राथमिकता होंगी। उन्होंने यह भी कहा कि आजकल सरकार से लोगों की अपेक्षाएं बहुत हो गई हैं इसलिए उनका वर्गीकरण आवश्यकताओं के आधार पर करना जरूरी है। एक अन्य प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि चूंकि बीकानेर में कानून और व्यवस्था की समस्याएं कम है इसलिए विकास कार्यों और विभिन्न योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए अधिक समय मिल सकेगा।

 

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.