गोशाला निर्माण : देरी के विरोध में अनिश्चितकालीन धरना

2320
गोशाला निर्माण
कांग्रेस नेता गोपाल गहलोत बैठे धरने पर

बीकानेर। गोशाला निर्माण में हो रही देरी के विरोध में कांग्रेस नेता गोपाल गहलोत आज पार्टी के कई कार्यकर्ताओं को लेकर नगर निगम कार्यालय के आगे धरने पर बैठ गए।

गहलोत ने इस से पहले नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन के जरिए दानदाताओं के माध्यम से गोशाला का निर्माण निगम की योजना के अनुरूप करवाने का सुझाव भी दिया था।

धरने पर बैठे गोपाल गहलोत ने बताया कि आवारा पशुओं की वजह से शहर की जनता को हर रोज परेशानी झेलनी पड़ रही है। शहर में बेसहारा गो वंश की संख्या में कोई कमी नहीं आई है जबकि नगर निगम की ओर से आवारा पशुओं को पकडऩे के सारे प्रयास किये जा चुके हैं।

बीकानेर के आस-पास की सभी गोशालाओं में बेसहारा गो वंश को रखने के लिए जगह का अभाव नजर आ रहा है। निगम द्वारा पकड़े जा रहे बेसहारा गो वंश को गोशालाएं रखने के लिए भी मना कर रही हैं। इन सबके बावजूद भी निगम प्रशासन आवंटित गोशाला के निर्माण को अटकाये हुए है।

आवंटन के छह महीने बीत जाने के बाद भी गोशाला का निर्माण न के बराबर ही हुआ है। पिछले महीने यहां आईं मुख्यमंत्री ने आवारा पशुओं को पकडऩे के लिए प्रशासन को आदेश दिए थे जो कि पूरे नहीं हो सके।

समाचार पत्रों में प्रत्येक दिन हमें शहर में आवारा सांडों द्वारा हो रही दुर्घटनाओं के बारे में खबरें प्रकाशित हो रही हैं। पिछले कुछ समय में दर्जनों राहगीर चोटिल हो चुके हैं, कईयों की तो जान तक जा चुकी है। लेकिन नगर निगम के जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों को इससे कोई लेना-देना नहीं है।

उन्होंने बताया कि आमजन की इस खास समस्या के गंभीरता से निस्तारण नहीं किए जाने और गोशाला निर्माण में की जा रही देरी को लेकर धरने पर बैठने के लिए मजबूर होना पड़ा है।

धरने पर गहलोत के साथ कांग्रेस के शहर जिलाध्यक्ष यशपाल गहलोत, आनन्दसिंह सोढ़ा, जावेद पडिहार, जिया उर रहमान सहित कांग्रेस के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.