Ajmer / thenews.mobilogicx.com
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बारहवीं विज्ञान और वाणिज्य का परिणाम जारी कर दिया है. बोर्ड सचिव मेघना चौधरी ने परिणाम जारी किया है. कॉमर्स के परीक्षा परिणाम में लड़कियों ने बाजी मारी है. लड़कों का परीक्षा परिणाम 90.13 फीसदी तो लड़कियों का 95.67 प्रतिशत परिणाम रहा. परिणाम के साथ मेरिट लिस्ट जारी नहीं की गई है. पिछले कुछ वर्षों से बोर्ड साइंस और कॉमर्स का परिणाम एक साथ जारी कर रहा है. सीनियर सैकण्डरी वाणिज्य वर्ग में 45 हजार 146 विद्यार्थी और विज्ञान वर्ग में 2 लाख 60 हजार 617 विद्यार्थी पंजीकृत हैं. परीक्षाएं सात मार्च से 2 अप्रैल तक चली थी. परीक्षा परिणाम को लेकर विद्यार्थियों एवं अभिभावकों में उत्सुकता बनी हुई है.











