बीकानेर। प्रदेश में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं वैसे-वैसे दावेदारों की तादाद भी बढ़ती जा रही है। रोजाना किसी न किसी विधानसभा क्षेत्र से कोई न कोई शख्स अपनी पार्टी से टिकट हासिल करने की दावेदारी (claims ticket) जता रहा है। सोमवार को कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश गहलोत ने भी अपनी दावेदारी मीडिया के माध्यम से पेश कर दी।
मीडिया के मुखातिब होते हुए गहलोत ने भाजपा सरकार के साढ़े चार वर्ष के शासन में प्रदेश को विकास से वंचित रहना बताया।
उन्होंने कहा कि कमजोर जनप्रतिनिधी के चलते शहर की जनता को यह दंश पिछले दस से झेलना पड़ रहा है। राज्य सरकार ने ना रेल बायपास में रुचि दिखाई और ना ही एलिवेटेड रोड का निर्माण शुरू करवा पाई है। एलिवेटेड रोड का मुद्दा न्यायिक प्रक्रिया मे उलझता जा रहा है। शहर में आवारा पशुओं की समस्या बढ़ती जा रही है।
गंगाशहर में विकास की बात को लेकर गहलोत ने कहा कि खेल प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए इस क्षेत्र में स्टेडियम बनाए जाने की आवश्यकता है। मुख्य बाजार में सब्जीमण्डी संचालित हो रही है। इतने बड़े क्षेत्र में बालिकाओं के लिए महाविद्यालय नहीं है, वरिष्ठ नागरिकों के लिए भ्रमण पथ नहीं बनाए गए हैं। सारे शहर का गंदा पानी चांदमल बाग के पास एकत्रित होता है, ट्रीटमेंट प्लांट भी नाम मात्र का है।
गहलोत ने जनप्रतिनिधियों की विफलताओं को आमजन के सामने लाने के लिए एक महीने बाद रथयात्रा निकाले जाने की बात भी कही।
जनता जवाब मांगेगी
गहलोत ने कहा कि पिछले दस वर्षों से पूर्व व पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से जनता जनप्रतिनिधि के रूप मे भाजपा प्रत्याशियों को विजयी बनाकर भेज रही है, यही हाल लोकसभा क्षेत्र का भी है, आज न्यास अध्यक्ष, महापौर भी भाजपा के हैं और मजेदार बात यह कि तीनों ही उपनगरीय क्षेत्र से हैं लेकिन जनसमस्याओं के निपटारे को लेकर गंभीर नही है। आने वाले चुनाव में जनता इनसे जवाब मांगेगी।