राजस्थान कांग्रेस : गहलोत ने दी सचिन को नसीहत

2558
कांग्रेस

चमचे दिखाने लगते हैं सीएम बनने का सपना

जयपुर/बीकानेर। जयपुर में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की सोमवार को लगी पाठशाला में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अशोक गहलोत ने चार महीनों बाद होने वाले विधानसभा चुनाव को धर्मयुद्ध बताया है।

उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को चुनाव की तैयारी में अभी से जुट जाने को कहा है। कार्यक्रम के दौरान गहलोत ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट को नसीहत देते हुए कहा कि प्रदेश में जो भी पीसीसी अध्यक्ष बनता है चार-पांच चमचे उसे मुख्यमंत्री बनने का सपना दिखाने लग जाते हैं, मेरे साथ भी ऐसा हुआ था, पर मैं झांसे में नहीं आया, आप भी ध्यान रखना।

इसका जवाब देते हुए पायलट ने कहा कि कई लोग अपने नंबर बढ़ाने के लिए ऐसा करते हैं, मेरे इर्द-गिर्द चार-पांच ऐसे लोग थे, जिन्हें मैंने हटा दिया है। पायलट ने कहा कि सभी को मिलकर काम करना होगा।

कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं है। अति उत्साह में कहीं कोई नारेबाजी हो जाती है तो वह गलत नहीं है, लेकिन अनुशासन तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

गौरतलब है कि प्रदेश कांग्रेस में काफी समय से गुटबाजी दिखाई दे रही है। कुछ चापलूस किस्म के पदाधिकारी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव गहलोत और प्रदेशाध्यक्ष पायलट के बीच विचारों की दीवार खींचने की कोशिशों में लगे नजर आ रहे हैं। जिसे देखते हुए गहलोत ने प्रदेशाध्यक्ष पायलट को ऐसे लोगों से बचने की नसीहत दी है।

 

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.