Bikaner / thenews.mobilogicx.com
Photos by Rajesh Chhangani
प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी ने एक और नया रिकॉर्ड कायम किया है। रविवार को धौलपुर में तापमापी पारा 50 डिग्री को छू गया। जून में पारे ने तीसरी फिफ्टी लगाई। प्रदेश के इतिहास में पहली बार जून में पारा तीन बार 50 के आंकड़े तक पहुंचा।
नौतपा भी समाप्त हो गया लेकिन गर्मी के तेवर बरकरार हैं। बीकानेर, गंगानगर, चूरू, जयपुर, सीकर, धौलपुर आदि क्षेत्रों में तो गर्मी अपना प्रचंड रूप दिखा रही है। गत वर्षों में गर्मी का रिकॉर्ड 45-46 डिग्री तक रहता था और कभी-कभार एक दिन के लिए 47 तक रहता।
इस बार 46-47 डिग्री तो लगातार पड़ रहा है वहीं गत 10 दिनों से लगातार 47 व 48 पार जा रहा है पारा। 10 दिन से लगातार प्रदेश का कोई न कोई शहर इस गर्मी से मौत होने की सूची में शामिल है।
इसी बीच गर्मी जानलेवा हो गई है। लू से प्रदेश में एक ही दिन में 5 लोगों की मौत हो गई। इस माह गर्मी से अब तक 21 लोग दम तोड़ चुके हैं।
केरल में दस्तक दे चुके मानसून के बाद अब महाराष्ट्र में प्री-मानसून की झमाझम बारिश हुई। मानसून अब तमिलनाडु और केरल में फैलता जा रहा है। मंगलवार तक देश के पूर्वोत्तर राज्यों में भी कुछ हिस्सों में बारिश होने के आसार हैं।














