Bikaner / thenews.mobilogicx.com
नया शहर थाने में जिओ कम्पनी के कर्मचारियों के साथ मारपीट करने पर 7 जनों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रानी बाजार निवासी सुखदेव सिंह ने भंवर बिश्नोई, सरोज, हासन, शौकत रंगारा, हुसैन, रमजान व आरिफ के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
बताया जा रहा है कि गत 24 फरवरी को मोबाइल टावर लगाए जाने की बात को लेकर उक्त आरोपियों ने जिओ कम्पनी के कर्मचारियों से मारपीट की थी जिस पर शुक्रवार को धारा 341, 323, 143 के तहत मामला दर्ज कर जांच एएसआई पन्नालाल को सौंपी गई है।