गजनेर थाना क्षेत्र में हुई वारदात, पुलिस जुटी जांच में
बीकानेर। नया शहर थाना क्षेत्र में रहने वाली विधवा के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। गजनेर थाना पुलिस ने इस मामले में तीन जनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
जानकारी के मुताबिक पीडि़ता की ओर से दी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि कोलायत में रहने वाले विजय सिंह पुत्र गणसिंह, मोटावता निवासी नगसिंह पुत्र हनुमानसिंह अपने एक अन्य साथी के साथ टैक्सी में आए और उसे गांव में छोड़ देने के बहाने टैक्सी में बैठा कर खारी चारणान से आगे जंगल में ले गए।
जहां डरा-धमका कर आरोपियों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपियों ने उसे इस बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी।
पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू की।