महिला के साथ सामुहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज

लूनकरणसर के सादेरा गांव में हुई वारदात

बीकानेर। लूनकरणसर थाना हलके के सादेरा गांव में एक महिला के साथ सामुहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता ने अपने तलाकशुदा पति सहित सात अन्य जनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। मामले की जांच सीओ लूनकरणसर दुर्गपाल सिंह कर रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक पीड़िता ने अपने तलाकशुदा पति बाबूलाल, जल्लेखां, बिशनाराम, सफी खां, ईश्वर, इबूखां, श्यामु खां और मंगलाराम पर सामुहिक दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

पीड़िता की ओर से दी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि सादेरा गांव निवासी बाबूलाल पुत्र चन्दू ढाढी के साथ दस वर्ष पहले उसकी शादी हुई थी। पांच साल पहले बाबूलाल से उसका तलाक भी हो गया था। तलाक के बाद वह अपने परिजनों के साथ लूनकरणसर में अलग रह रही थी लेकिन उसका बेटा अकबर अपने पिता के साथ ही रह रहा था। चार दिन पहले अकबर का फोन उसके पास आया जिसमें उसने कहा कि बाबूलाल, शांति व अन्य जने उसके साथ मारपीट करते हैं।

इस सूचना पर वह सादेरा पहुंची तो वहां पहले से ही तैयार बैठे सभी लोगों ने उसे घेर लिया और मुंह में कपड़ा ठूंस कर उसे वहीं झोंपड़े में पटक दिया। चार दिनों तक आरोपी उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म करते रहे।

किसी तरह से वह आरोपियों के चंगुल से बचकर निकल आई और सीधी थाने पहुंची। पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू की।

 

 

 

Newsfastweb: