सेवा कार्यों से नई पीढ़ी को मिलेगी सीख : सिरोहिया
बीकानेर thenews.mobilogicx.com
धर्म व सेवा कार्यों से व्यक्ति का जीवन सफल होता है साथ ही समाज की नई पीढ़ी को सुकार्यों की सीख भी मिलती है। यह बात रविवार को कोचर मंडल के रिखबचन्द सिरोहिया ने अपना घर आश्रम में सेवा कार्यों के दौरान कही।
कोचर मंडल के सुरेन्द्र कोचर ने बताया कि मंडल की हीरक जयंती के तहत आयोजित सेवा कार्यक्रम की शृंखला में रविवार दोपहर ढाई बजे के करीब रानी बाजार स्थित माँ माधुरी बृज वारिस सेवा सदन अपना घर आश्रम जाकर कोचर मंडल ने सेवा कार्य किए।
मंडल के जितेन्द्र कोचर ने बताया कि 100 तकियों का वितरण करके गजक व दूध का नाश्ता अपना घर में आश्रितों को खिलाया गया। जितेन्द्र कोचर ने बताया कि आश्रम में 16, 22 व 27 जनवरी के तीन दिवसीय भोजन की व्यवस्था भी कोचर मंडल द्वारा वहन की जाएगा। सेवा के इस आयोजन में अशोक कोचर, नवीन कोचर, शान्तिलाल कोचर, कुनाल कोचर, अमित कोचर, विक्रम कोचर, हर्षित कोचर सहित अनेक सदस्य शामिल रहे।
कोचर मंडल के राजकुमार कोचर ने बताया कि मंडल का हीरक जयंती समारोह 4 जनवरी को सांस्कृतिक संध्या, 5 जनवरी को विराट कवि सम्मेलन तथा 6 जनवरी को भक्ति एवं सांस्कृतिक संध्या के साथ मनाया जाएगा।