नए बैग पाकर खिले चेहरे, पौधरोपण कर दिया पर्यावरण का संदेश

बीकानेर। रानी बाजार स्थित राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय गुरुद्वारा में बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल की तरफ से स्कूल बैग, पोषाहार व पौधरोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। व्यापार मण्डल सहसचिव विनोद भोजक ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीआरएम संजय श्रीवास्तव व नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका रहे। भोजक ने बताया कि नए स्कूल बैग मिलने से बच्चों के चेहरे खिले नजर आए।

पौधरोपण कार्यक्रम में डीआरएम श्रीवास्तव ने अपनी पत्नी वन्दना श्रीवास्तव के साथ पौधरोपण किया। पूर्व चैयरमेन रांका ने कहा कि हर व्यक्ति एक पौधा लगाए व उसकी देखरेख की जिम्मेवारी भी ले।

सहसचिव भोजक ने बताया कि इस अवसर पर मक्खन अग्रवाल, घेवरचन्द मुशरफ, घनश्याम लखाणी, हेतराम गौड़, ईश्वरचन्द बोथरा, कन्हैयालाल कल्ला, श्रीलाल व्यास, सोनूराज आसुदानी, पूनमचन्द, भंवरसिंह राजपुरोहित, भवानीशंकर जोशी, लोहित तैलंग, स्नेहलता गौड़ उपस्थित रहीं। प्रधानाध्यापिका विनिता ने सभी का आभार व्यक्त किया।

रांका ने की तीन नए शौचालय बनवाने की घोषणा

पौधरोपण व बैग वितरण के दौरान शाला प्रधानाध्यापिका ने पूर्व चैयरमेन महावीर रांका को बताया कि शाला में शौचालय व चारदीवारी की स्थिति खराब है। इस पर रांका ने तुरन्त तीन नए शौचालय बनवाने तथा पुराने पांच शौचालयों की मरम्मत करवाने एवं शाला की चारदीवारी की मरम्मत की घोषणा कर दी। रांका ने कहा कि बालिका विद्यालय में ऐसी स्थिति होना शर्मनाक है, शीघ्र ही इस व्यवस्था को सही किया जाएगा।

Newsfastweb: