OLX पर ठगी का एक मामला नाल थाने में दर्ज किया गया है। थाने से मिली जानकारी के अनुसार इंदिरा कॉलोनी निवासी महेन्द्र सिंह चौहान ने भरतपुर निवासी आबिद के खिलाफ ओएलएक्स पर ठगी का मुकद्मा दर्ज करवाया है। प्रार्थी महेन्द्र सिंह सरकारी कर्मचारी है। प्रार्थी ने बताया कि आरोपी आबिद ने OLX पर मोबाइल का फर्जी विज्ञापन दिया और रूपए भी मंगवा लिए। मामले की जांच कर रहे नाल थाना एसआई रघुवीर सिंह ने बताया कि उक्त आरोपी ने वीवो मोबाइल बेचने के सम्बन्ध में 25 हजार रुपए ऑनलाइन मंगवा लिए। आरोपी के खिलाफ 79/19 धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।












