धोखाधड़ी : लिफाफे में रूपयों के बदले दे गया अखबार

Bikaner / thenews.mobilogicx.com

लिफाफे में रूपए की जगह अखबार देकर भाग जाने का एक मामला सदर थाने में दर्ज किया गया है। रामसर निवासी जगदीश जाट ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आरोप लगाया है कि वह ट्रेक्टर की किश्त 92 हजार रुपए जमा करवाने बैंक जा रहा था।

इसी दौरान पब्लिक पार्क भ्रमण पथ के पास अज्ञात व्यक्ति ने रूपए चैक करवाने का कहकर अभियोग के रूपए लिए व वापस देते समय चालाकी से लिफाफे में रूपयों की जगह अखबार के टुकड़े डालकर चला गया।

लिफाफे में रूपये न पाकर प्रार्थी भौचक्क रह गया उसने तुरन्त सदर थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने उक्त रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 420, 406 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

खबर द न्यूज के वाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

https://bit.ly/2Xoxpax

Newsfastweb: