बच्चों की फीस जमा करवाने के नाम पर अलग-अलग खातों में जमा करवाए रुपए।
बीकानेर। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बन कर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। परिवादी की रिपोर्ट पर जेएनवीसी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
जानकारी के मुताबिक सुभाष पेट्रोल पम्प के पास रहने वाले सुमित की ओर से दी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि किसी अज्ञात शख्स ने उसके मोबाइल पर कॉल की और अपने आप को उस शख्स ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक होना बताया। अज्ञात शख्स ने उससे कहा कि उसके बच्चों की फीस भरनी है, इसलिए आप बताए गए बैंक खातों में रुपए जमा करवाए।
अज्ञात शख्स ने परिवादी से बच्चों की फीस के नाम पर कुल साठ हजार रुपए जमा करवा लिए। पीडि़त ने जेएनवीसी थाने पहुंच कर अपने साथ हुई धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया।
मामले की जांच उपनिरीक्षक मोटाराम कर रहे हैं।