सरकार फिर जुटाएगी लाभार्थियों को : चार सितम्बर…. अमरूदों का बाग

2519
अमरूदों का बाग
एक बार फिर जयपुर में जुटेंगे सरकारी योजनाओं के लाभार्थी

बीकानेर। अमरूदों का बाग-जयपुर में एक बार फिर से सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को लाया जाएगा। चार सितम्बर को होने वाले इस कार्यक्रम में करीब 45 हजार लाभार्थियों को लाएगा।

दरअसल, मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने पिछले बजट में एससी, एसटी, ओबीसी, एसबीसी और दिव्यांगों के 1980 से लेकर अब तक के करीब दो लाख रुपए तक के कर्जे माफ करने की घोषणा की थी। इस घोषणा के ही तहत राज्यभर में 22 हजार लाभार्थी अमरूदों के बाग में एकत्रित किए जाएंगे और उन्हें कर्ज माफी के प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे।

इसके साथ ही भामाशाह योजना के तहत परिवार के मुखिया को एक लाख रुपए तक का बीमा सुरक्षा कवच प्राप्त करने वाले, भैरोसिंह शेखावत और सुंदरसिंह भंडारी स्वरोजगार योजना के लाभार्थी भी इस दिन लाए जाएंगे। इनके अतिरिक्त प्रदेश की विभिन्न नगर निगम, नगर परिषद व पालिकाओं में भर्ती किए गए सफाई कर्मियों को भी यहां लाया जाएगा।

जिला कलक्टर्स को सौंपा जिम्मा

जानकारी के मुताबिक इस काम के लिए सभी जिला कलक्टर्स को अपने-अपने जिलों के लाभार्थी चिन्हित करने और उन्हें बसों के जरिए जयपुर के अमरूदों का बाग लाने व ले जाने, यात्रा के दौरान भोजन आदि की व्यवस्था करने का काम दिया है, लेकिन इस बार सरकार ने अलग-अलग योजनाओं के लाभार्थियों के लिए अलग-अलग रंग के पट्टे की व्यवस्था नहीं करने का फैसला किया है बल्कि सम्मेलन के अलग-अलग बिन्दुओं के लिए अलग-अलग प्रभारी बनाए बनाए गए हैं।

गौरतलब  है कि सात जुलाई को जयपुर में केन्द्र की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों का अमरूदों का बाग में सम्मेलन किया गया था। इस सम्मेलन को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सम्बोधित किया था।

 

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.