Bikaner / thenews.mobilogicx.com
जिले के छत्तरगढ इलाके में इंदिरा गांधी नहर के चक 465 आरडी में शुक्रवार सुबह एक के बाद एक चार लाशें मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने काश्तकारों की मदद से लाशों को निकालकर कब्जे में लिया।
मौके पर पहुंचे छत्तरगढ थाना प्रभारी संदीप विश्रोई ने बताया कि 35-40 साल के युवकों की चारों लाशे पूरी तरह क्षत विक्षप्त हालात में होने से इनकी शिनाख्तगी मुश्किल लग रही है। हालांकि यह नहर में पीछे से बहकर आई है लेकिन आंशका है कि चारों की हत्या कर इनकी लाशें नहर में बहायी गई है।
नहर से एक साथ चार लाशें बरामद होने की सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राजकुमार चौधरी,सीओ खाजूवाला देवानंद भी मौके पर पहुंचे और एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया। पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच पड़ताल के लिये नहरी इलाके के किसानों से पूछताछ कर मृतकों की शिनाख्तगी के प्रयास किये। बताया जाता है कि पुलिस को चक 465 आरडी नहर में एक ही लाश मिलने की सूचना मिली थी।
इस लाश को निकाला तो एक के बाद एक चार लाशें बरामद हो गई। चारों जनों की लाशें पानी से फूली हुई है। पुरानी और सड़ी गली हालात में होने के कारण लाशें सड़ांध मार रही थी। बदबू से बचने के लिये पुलिस ने चारों लाशों पर पहले कैमिकल स्प्रे करवाया।