बीकानेर : चार एएसआई, तीन हैड कांस्टेबल और पांच कांस्टेबल इधर से उधर

एसपी सवाईसिंह गोदारा ने जारी किए निर्देश

बीकानेर। जिले में चार एएसआई, तीन हैड कांस्टेबल और पांच कांस्टेबल इधर से उधर किए गए। पुलिस अधीक्षक सवाईसिंह गोदारा ने सोमवार को ये आदेश जारी किए।
तबादला सूची के मुताबिक सहायक उपनिरीक्षक सरदारसिंह को जेएनवी थाना से पुलिस लाइन, रणजीतसिंह को लाइन से यातायात थाना, रामफूलसिंह को कोटगेट से सदर थाना और जगदीशकुमार स्वामी को जामसर से नयाशहर थाना में स्थानान्तरित किया गया है। इसी प्रकार तीन हैड कांस्टेबल सुनीलकुमार को लाइन से छतरगढ़ थाना, भंवरलाल को यातायात थाने से नापासर और सहीराम को सदर से गंगाशहर थाना में स्थानान्तरित किया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने तीन कांस्टेबल, दो महिला कांस्टेबल का भी  स्थानान्तरित किया है। कांस्टेबल इन्द्रचन्द को लूनकरणसर से लाइन, जगदीश को लाइन से महिला थाना और रामप्रताप को लाइन से सदर थाना भेजा गया है। महिला कांस्टेबल सरिता को नोखा से कालू थाना और विमला को देशनोक से नोखा वृत्त कार्यालय में स्थानान्तरित किया है।
Newsfastweb: