अवैध पेट्रोलियम खरीद फरोख्त व भंडारण करने के आरोप में चार गिरफ्तार

2135

आरोपियों के कब्जे से करीब 40000 लीटर अवैध पेट्रोलियम, दो पिकअप, एक ट्रक टेंकर जब्त

नोखा थाना पुलिस की कार्रवाई, रोडा गांव की रोही में स्थित एक खेत में किया जा रहा था अवैध कारोबार

बीकानेर। नोखा थाना पुलिस ने अवैध पेट्रोलियम खरीद फरोख्त व भंडारण करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया। पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब 40 हजार लीटर अवैध पेट्रोलियम, दो पिकअप और एक ट्रक टैंकर जब्त किया है।

 

पुलिस अधीक्षक कावेंद्रसिंह सागर ने न्यूज़फास्टवेब को बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी शिवराज पुत्र भगवानाराम निवासी जयसिंहदेसर मगरा, मोहनराम पुत्र दुकलराम निवासी पांचू, अब्बास खान पुत्र सतार खां निवासी भुकां भगतसिंह बालोतरा और रामनिवास पुत्र देवीलाल निवासी माडिया के रहने वाले हैं।

 

आरोपियों ने नोखा कस्बे के पास रोडा गांव की रोही में खारा जाने वाली सड़क के किनारे स्थित एक खेत में अपना अड्डा बना रखा था। उसी स्थान पर आरोपियों ने अवैध पेट्रोलियम का भंडारण कर रखा था। अवैध तरीके से पेट्रोलियम की खरीद फरोख्त और भंडारण की पुख्ता सूचना पर थाना स्तर पर टीम गठित की गई। टीम ने मौके पर पहुंच कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया। मौके पर से करीब 40 हजार लीटर अवैध पेट्रोलियम, 2 पिकअप और एक टैंकर जब्त किया। फिलहाल पुलिस चारों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

#Kaant K. Sharma /Bhawani Joshi 

www. newsfastweb.com

 

 

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.