भाई-बहिन के पानी की टंकी में डूबने की भी सूचना, पुलिस ने नहीं की पुष्टि
नोखा। सरकारी स्कूल के कुण्ड में एक युवक का शव मिला है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को निकवाया और उसे कस्बे के राजकीय अस्पताल में रखवाया। बाद में शव की शिनाख्त होने पर पुलिस ने मृतक के परिजनों को इतला दी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसा रात को किसी वक्त हुआ था। पुलिस ने रात को ही सरकारी स्कूल पहुंच कर शव कुण्ड से बाहर निकलवा कर मोर्चरी में रखवा दिया था।
मृतक की पहचान सुमेर सिंह पुत्र राजूसिंह निवासी धुपालिया के रूप में की गई है। मृतक का शव धुपालिया गांव से कुछ दूर आगे स्थित चैनासर के राजकीय स्कूल में बने कुण्ड में पड़ा मिला था।
सूचना मिलने पर मृतक के परिजन मोर्चरी पहुंच गए थे। आज सुबह पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया।
बताया जा रहा है कि नोखा तहसील में ही एक गांव में भाई-बहिन के टंकी में डूबने से मौत हो गई। लेकिन इस सूचना के बारे में पुलिस ने अभी पुष्टि नहीं की है।