बीकानेर। छतरगढ़ में आज एक युवक का शव कुंए में पड़ा मिला। लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची छतरगढ़ पुलिस ने शव को कुंए में बाहर निकलवा कर वहीं मोर्चरी में रखवाया।
जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान लाल खां निवासी राजासर भाटियान के रूप में की गई है। सूचना मिलने पर मृतक के परिजन भी थाने पहुंच गए और उन्होंने वहीं के तीन युवकों पर हत्या के आरोप लगाए। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में एक जने को राउंडअप किया है।