सड़क हादसे में पूर्व संरपच की मौत

सरपंच की पत्नी की हालत गंभीर, बाइक पर सवार थी दम्पति

बीकानेर। राजमार्ग-15 पर महाजन थाना क्षेत्र में आज ट्रक की चपेट में आने से बाइक पर सवार महाजन के पूर्व सरपंच की मौत हो गई। जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया।

जानकारी के अनुसार महाजन के रामबाग निवासी पूर्व सरपंच ईश्वरराम अपनी पत्नी के साथ बाइक पर किसी काम से जा रहा था। तभी राजमार्ग पर तेज गति में आए ट्रक ने बाइक को चपेट में ले लिया।

हादसे में बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई तथा ईश्वरराम और उसकी पत्नी घायल हो गए। दोनों घायलों को निजी वाहन में पीबीएम अस्पताल लाया जा रहा था। बीच रास्ते में ईश्वरराम की सांसें थम गईं। जबकि गंभीर रूप से घायल उसकी पत्नी को ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

हादसे के बाद अनियंत्रित हुआ रोड़ी से भरा ट्रक भरी लहराता हुआ सड़क किनारे खाई में जा गिरा।

पुलिस ने बताया कि खाई में गिरे ट्रक चालक ने कूद कर अपनी जान बचाई। पुलिस ने ईश्वरराम के शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दिया है।

 

Newsfastweb: