पंचतत्व में विलीन हुए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी

2318
अटल बिहारी वाजपेयी

राजकीय सम्मान से किया गया अंतिम संस्कार

नई दिल्ली। देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारतीय राजनीति के अजातशत्रु कहे जाने वाले अटल बिहारी वाजपेयी आज शाम पंचतत्व में विलीन हो गए। राष्ट्रीय स्मृति स्थल पर पूरे राजकीय सम्मान से उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनकी दत्तक पुत्री नमिता भट्टाचार्य ने मुखाग्नि दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री और कई देशों के प्रतिनिधि भी स्मृति स्थल पहुंचे। इससे पहले जनसैलाब के बीच दोपहर 1 बजे बीजेपी मुख्यालय से उनकी अंतिम यात्रा शुरू हुई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित पूरा कैबिनेट अटल जी की अंतिम यात्रा के दौरान बीजेपी मुख्यालय से पैदल चलते हुए स्मृति स्थल पहुंचा। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को अंतिम विदाई देने और अपने प्रिय नेता की एक झलक पाने के लिए पूरे रास्ते में हुजूम उमड़ा रहा।

इस दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, बीजेपी के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी समेत बड़ी हस्तियां मौजूद रहीं। सेना के तीनों अंगों के प्रमुखों ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को सलामी दी।

गौरतलब है कि अटल बिहारी वाजपेयी का दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में गुरुवार को निधन हो गया था।

वह बीते 11 जून से एम्स में भर्ती थे। अटल बिहारी वाजपेयी तीन बार देश के प्रधानमंत्री रह चुके थे। उनकी मौत के बाद सात दिनों तक राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है। वहीं उनके सम्मान में सात दिनों तक तिरंगा आधा झुका रहेगा।

 

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.