पूर्वमंत्री भाटी से मुख्यमंत्री की डेढ़ घंटे मंत्रणा, हो सकता है बड़ा फेरबदल

2997

बीकानेर। सत्ता के गलियारों में चुनावी लहर तेजी से चल रही है। पूरे प्रदेश में चुनाव के साथ-साथ प्रदेशाध्यक्ष को लेकर कई समीकरण सामने आए हैं वहीं कुछ समय से देशी औषधियों से होने वाली चिकित्सा में मशगूल रहे पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी (Devi Singh Bhati) ने सोमवार को जयपुर सीएमओ पहुंच मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से करीब डेढ़ घंटे चर्चा की।

बताया जा रहा है कि यह चर्चा पार्टी कार्यकारिणी से लेकर विधानसभा चुनावों में टिकट वितरण से जुड़ी हो सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चुनाव नजदीक है और बीकानेर में भी भाजपा के प्रत्याशियों में टिकट की होड़ मची हुई है। बताया यह जा रहा है कि भाटी ने शहर में हो रहे विकास कार्यों की आड़ में राजनैतिक विषयों पर चर्चा ज्यादा हुई।

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.