बीकानेर। सत्ता के गलियारों में चुनावी लहर तेजी से चल रही है। पूरे प्रदेश में चुनाव के साथ-साथ प्रदेशाध्यक्ष को लेकर कई समीकरण सामने आए हैं वहीं कुछ समय से देशी औषधियों से होने वाली चिकित्सा में मशगूल रहे पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी (Devi Singh Bhati) ने सोमवार को जयपुर सीएमओ पहुंच मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से करीब डेढ़ घंटे चर्चा की।
बताया जा रहा है कि यह चर्चा पार्टी कार्यकारिणी से लेकर विधानसभा चुनावों में टिकट वितरण से जुड़ी हो सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चुनाव नजदीक है और बीकानेर में भी भाजपा के प्रत्याशियों में टिकट की होड़ मची हुई है। बताया यह जा रहा है कि भाटी ने शहर में हो रहे विकास कार्यों की आड़ में राजनैतिक विषयों पर चर्चा ज्यादा हुई।