गाड़ी से कीचड़ उछलने पर लोगों ने किया हंगामा
उदयपुर। डूंगरपुर में आज लोगों ने पूर्व जिला प्रमुख से नाक रगड़वाई। पूर्व जिला प्रमुख कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट की सभा में शामिल होने जा रहे थे। पूर्व जिला प्रमुख की गाड़ी से कीचड़ उछलने पर हंगामा हो गया और आक्रोशित लोगों ने उनसे नाक रगड़वाई।
दरअसल, आज डूंगरपुर के भेमई-झोंसावा क्षेत्र में सचिन पायलट की चुनावी जनसभा हो रही थी। इसमें शामिल होने के लिए कांग्रेस नेता और पूर्व जिला प्रमुख भगवतीलाल रोत अपनी गाड़ी से जा रहे थे। रास्ते में उनकी गाड़ी एक जगह सड़क पर पड़े कीचड़ से निकली। गाड़ी तेज होने से टायर से कीचड़ राहगीरों पर उछला।
इससे गुस्साएं ग्रामीणों ने रोत का रास्ता रोक दिया और मौके पर सैंकड़ों लोगों को इक_ा कर हंगामा किया। आखिरी में रोत ने जमीन पर नाक रखकर रगड़ी और सभी से माफी मांगी, इसके बाद लोगों ने उन्हें वहां से जाने दिया। इस मामले की न सिर्फ डूंगरपुर में बल्कि पूरे उदयपुर संभाग में चर्चा होती रही।