100 के 48 नोट बाजार में
Bikaner / thenews.mobilogicx.com
कोटगेट थाने में बुधवार रात को जाली नोट का एक मामला दर्ज किया गया है।
एएसआई ताराचन्द ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली की रतनबिहारी पार्क के पास दो व्यक्ति जाली नोट चला रहे हैं।
सूचना मिलते ही कोटगेट थाने से एसआई महावीर प्रसाद पहुंचे और तहकीकात करके दो व्यक्तियों रामस्वरूप नायक व ओमप्रकाश नायक को दबोचा।
मामले की जांच कर रहे एएसआई ताराचन्द ने बताया कि पूछताछ करने पर पता चला कि दोनों आरोपी गंगानगर के गुलाबेवाला केसरीसिंह पुरा से हैं।
आरोपियों के पास से 100-100 रुपए के कुल 50 जाली नोट होने बताए जिनमें से 2 नोट ही उनके पास बरामद हुए। बाकी 48 नोट अर्थात 4800 रुपए रेहड़ी-गाड़ा वालों से सामान लेकर चला दिए।
तलाशी लेने पर उनकी जेब से दो जाली नोट व 3050 रुपए 10 रुपए, 20 रुपए व 50 रुपए के नोट मिले हैं।
एएसआई ताराचन्द ने बताया कि उक्त नोटों को जांच में दिया गया है तथा आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि नोट कहां से आए और कौन-कौन जुड़े हैं इस अपराध में।
कोटगेट पुलिस ने 163/19 धारा 489 (क) 489 (ख) 489 (ग) 489 (घ) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।