खेत में की जबरदस्ती, गहने भी ले गए

2465

बीकानेर thenews.mobilogicx.com नोखा थाने में विवाहिता ने जबरदस्ती कर लज्जा भंग करने व गले में पहना फुलड़ा तोड़ कर ले जाने का मामला दर्ज करवाया है। महिला ने सोमलसर निवासी श्रीराम, सहीराम, राजूराम जाट पर खेत में आकर उसके साथ जबरदस्त करने व गले में पहना आभूषण ले जाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। नोखा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

चार सटोरियों को पकड़ा

बीकानेर। जेएनवीसी थाना व नया शहर थाने ने कार्यवाही करते हुए चार सटोरियों को पकड़ा है। जेएनवीसी थानान्तर्गत भइया कुआ निवासी आनन्द माहेश्वरी दोपहर में शिवबाड़ी चौराहे के पास सट्टा पर्ची की खाईवाली करते गिरफ्तार किया गया। वहीं नया शहर थानान्तर्गत पूगल रोड स्थित कृष्ण पेट्रोल पम्प के पास सिकन्दर, हरिराम बेलदार तथा श्रवणराम भाट को ताश के पत्तों पर रुपयों का दावं लगाते गिरफ्तार किया तथा 810 रुपए नगदी बरामद की।

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.