लड़कियों का जबरन हो रहा धर्मांतरण, पीएम मोदी से गुहार

2266

thenews.mobilogicx.com

भारत पाक सीमा से सटे सरहदी जिले जैसलमेर के तनोट किशनगढ़ क्षेत्र से लगती अन्तर्राष्ट्रीय सीमा के सामने सीमा पार पाकिस्तान के घोटकी जिले के ढेहरकी कस्बे में तीन नाबालिग हिन्दुओं बच्चियों को जबरन किडनेप करने के बाद उन्हें इस्लाम कबूल करवाने व उनका निकाह करवाने की शर्मनाक घटना से जैसलमेर में निवास कर रहे पाकिस्तानी हिन्दु विस्थापितों में इस घटना को लेकर गहरी नाराजगी व आक्रोश का माहौल व्याप्त है।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से यह मांग करते हुए कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ एक और सर्जिकल स्ट्राईक कर वहां निवास कर रहे हिन्दुओं की सुरक्षा के संबंध में तथा वहां के प्रधानमंत्री इमरान खान को पाबंद करे तथा पाकिस्तान से हमेशा के लिये भारत आ रहे हिन्दुओं को वीजा व नागरिकता दिलाने के नियमों में सरलीकरण के साथ तेजी लाई जाए और तो और उन्होंने मोदी से यह भी मांग रखी कि पाकिस्तान में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचारों का मुद्धा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर उठाया जाए।

असल में पाकिस्तान में घोटकी जिले के ढेहरकी कस्बे में करीब एक सप्ताह पूर्व मेघवाल जाति की दो हिन्दु नाबालिग बच्चियां रीना 15 वर्ष व रवीना 13 वर्ष के साथ बदीन कस्बे के मालाकुमारी मेघवाल 16 वर्ष का कट्टरपंथी द्वारा अपहरण कर उन्हें इस्लाम धर्म कबूल करवाने के बाद उनका निकाह करवाने की घटना से जैसलमेर में निवास कर रहे पाकिस्तानी हिन्दु विस्थापितों में जबरदस्त आक्रोश व नाराजगी का माहौल व्याप्त है।

पाकिस्तान के जिस घोटकी जिले में यह घटना घटित हुई हैं वह क्षेत्र जैसलमेर के तनोट किशनगढ़ क्षेत्र के सामने सीमा पार में स्थित हैं जैसलमेर में बड़ी संख्या में घोटकी जिले से पाकिस्तानी हिन्दु विस्थापित वहां हो रहे अत्याचारों व धार्मिक उत्पीडऩ के कारण सदैव के लिए भारत आ चुके हैं लेकिन आज भी इनके कई रिश्तेदार पाकिस्तान के घोटकी व उससे सटे हुए रहिमियार खान जिले में निवास कर रहे हैं।

खबर द न्यूज के वाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

https://bit.ly/2Xoxpax

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.