फूड इंस्पेक्टर बन कर रहा था वसूली, पकड़ा गया

2852
फुड इंस्पेक्टर

मावा व्यवसायियों से मांगे दो लाख रुपए, उपभोक्ताओं के संरक्षण के लिए करता था कार्य

बीकानेर। अपने आप को फूड इंस्पेक्टर बता कर मावा व्यवसायियों से वसूली करने वाले एक शख्स को पुलिस ने हिरासत में लिया है। प्रशिक्षु आईपीएस जयदेव के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भी मौजूद थे।

जानकारी के मुताबिक मावा व्यवसायियों से वसूली करने वाले शख्स का नाम योगेश पालीवाल बताया जा रहा है। यह शख्स उपभोक्ताओं के संरक्षण के लिए एक संस्था भी संचालित करता है।

मावा व्यवसायियों ने बताया कि पिछले कई दिनों से लगातार योगेश पालीवाल अपने आप को फूड इंस्पेक्टर बता कर एसोसिएशन अध्यक्ष ओमप्रकाश तर्ड को फोन करके रुपए देने का कह रहा था।

उसने अध्यक्ष तर्ड को कहा था कि एसोसिएशन की ओर से दो लाख रुपए दे दो तो तुम मावा व्यवसायियों के यहां कोई भी मावे के नमुने लेने नहीं आएगा। सौदा नहीं पटा तो इसने एक लाख रुपए देने को कहा। इस पर भी बात नहीं बनी तो यह 50 हजार रुपए देने को कहने लगा।

इसी बीच स्वास्थ्य विभाग का फूड इंस्पेक्टर भी किसी मावा व्यवसायी के यहां पहुंचा तो उन्होंने योगेश पालीवाल के बारे में उन्हें बताया। तब स्वास्थ्य विभाग के फूड इंस्पेक्टर ने कहा कि हमारे यहां तो इस नाम का कोई भी फुड इंस्पेक्टर नहीं है।

इस पर मावा व्यवसायियों ने योगेश पालीवाल नाम के शख्स को 50 हजार लेने के लिए बुलाया और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित पुलिस को भी सूचना कर दी।

आज सुबह कमला कॉलोनी स्थित राधाकिशन मावा भण्डार पर योगेश पालीवाल रुपए लेने पहुंचा और इसने वहां से 20 हजार रुपए भी ले लिए। तभी सीओ सिटी का पदभार संभाल रहे प्रशिक्षु आईपीएस जयदेव और सीएमएचओ डॉ. देवेन्द्र चौधरी, पीसीपीएनडीटी के महेन्द्र चारण भी मौके पर पहुंच गए और आरोपी शख्स को हिरासत में लिया।

फिलहाल पुलिस को अभी इस बारे में किसी की तरफ से भी रिपोर्ट नहीं की गई है लेकिन आरोपी शख्स पुलिस हिरासत में ही है और वसूली के रुपए भी उसी के पास हैं। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।

 

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.