मौसम विभाग की चेतावनी : कोहरा, बारिश और ठंडी हवाएं ढाएगी सितम

जयपुर thenews.mobilogicx.com

मौसम विभाग ने प्रदेशभर में तेज सर्द हवाओं का दौर चलने की चेतावनी दी है।

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 40 से 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से ठंडी हवाएं चलने के साथ कुछ इलाकों में बारिश होने की संभावना भी जताई है।

वहीं राजस्थान के उत्तरी इलाकों में कोहरे का भी साया रहने के साथ ही पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, मध्यप्रदेश, बिहार, हिमालय प्रदेश, प.बंगाल, सिक्किम में सर्दी का तेजी से प्रकोप रहेगा।

प्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान आज कुछ इस तरह ही रहने वाला है-

जयपुर का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री,अधिकतम 21 डिग्री
सीकर का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री,अधिकतम 23 डिग्री
बीकानेर का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री,अधिकतम 20 डिग्री
गंगानगर का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री,अधिकतम 19 डिग्री
चूरू का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री,अधिकतम 23 डिग्री
जैसलमेर का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री,अधिकतम 29 डिग्री
माउंटआबू का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री,अधिकतम 19 डिग्री
पिलानी का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री,अधिकतम 19 डिग्री
बाड़मेर का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री,अधितम 25 डिग्री

Newsfastweb: