पुलिस विभाग के नए मुखिया ने कहा- क्राइम कंट्रोल पर होगा फोकस

2414

पुलिस कर्मियों को मिल सकता है साप्ताहिक अवकाश

जयपुर thenews.mobilogicx.com

शुक्रवार को सूबे में पुलिस के नये मुखिया के तौर पर डीजीपी कपिल गर्ग ने कार्यभार संभाल लिया है। कपिल गर्ग ने कहा कि राजस्थान पुलिस तकनीकी क्षेत्र में सबसे आगे हो सके इसके लिए प्रयास किये जायेंगे। विभाग के सभी साथियों को साथ लेकर नवाचार भी किये जायेंगे।

डीजीपी ने कहा कि राजस्थान पुलिस के ध्येय वाक्य ‘आमजन में विश्वास व अपराधियों में डर’ को चरितार्थ करने की दिशा में कदम उठाये जायेंगे।

अपराध पर नियंत्रण रखना पुलिस की प्राथमिकता रहेगी। इसके अलावा पुलिस कल्याण के लिए भी कार्य किया जायेगा। साईबर क्राइम को रोकने के लिए भी पुलिस नई दिशा में काम करेगी।

पुलिसकर्मियों के साप्ताहिक अवकाश को लेकर भी चर्चा की जाएगी और नफरी को बढ़ाने को लेकर और प्रयास होंगे। डीजीपी ने विश्वास दिलाया कि आम नागरिक का विश्वास जीतकर पुलिस को सर्वश्रेष्ठ ऊंचाइयों पर पहुंचाने का काम करेंगे।

इनसे पहले डीजीपी रहे ओपी गल्होत्रा का तबादला डीजी होमगार्ड के पद पर हो गया, जिसके बाद ओपी गल्होत्रा ने डीजीपी कपिल गर्ग को पद की जिम्मेदारी सौंपी है।

जयपुर के लालकोठी स्थित पुलिस मुख्यालय में आज डीजीपी कपिल गर्ग ने कार्यभार ग्रहण किया। पदभार लेने से पहले कपिल गर्ग ने परेड की सलामी ली।

पुलिसकर्मियों की ओर से नए डीजीपी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद डीजीपी कपिल गर्ग ने पुलिस मुख्यालय और कमिश्नरेट के सभी आईपीएस व आरएएस अधिकारियों से मुलाकात की।

इस दौरान एडीजी बीएल सोनी, मोहन लाल लाठर, उमेश मिश्रा, संजय अग्रवाल, आईपीएस नितिनदीप बल्लंगन, गौरव श्रीवास्तव, विकास पाठक, अशोक गुप्ता, गौरव यादव सहित मौजूद आईपीएस व आरपीएस अधिकारियों ने डीजीपी कपिल गर्ग को शुभकामनाएं दी।

डीजीपी कपिल गर्ग ने सभी अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विभाग के सभी अधिकारी व कर्मचारी उनकी पहल में साथ दें, जिसके जरिये आमजन से सीधा जुड़ाव कर लोगों की समस्याएं दूर की जा सकें।

गौरतलब है कि डीजीपी कपिल गर्ग ने पुलिस विभाग के अन्य विभागों में कार्यरत रहते हुए थानों की रेंकिंग व बीट प्रणाली में सुधार जैसे कई कदम उठाये थे, लेकिन उस समय में फैसले लेने में कई तरह की चुनौतियां थी। लेकिन अब डीजीपी बनने के बाद अहम फैसले ले सकते हैं।

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.