पांच नए कमाल के फीचर अब वाट्सएप देगा

2420

150 करोड़ से ज्यादा युजर्स

नई दिल्ली। दुनियाभर में करीब 150 करोड़ से ज्यादा लोग वाट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं। वाट्सएप की ओर से भी ऐप को दुरूस्त एवं नए-नए फीचर जोडऩे का क्रम लगातार जारी है। वाट्सऐप ने जहां 2018 में अपनी ऐप में कई फीचर्स जोड़े हैं, वहीं नया साल 2019 में भी वाट्सएप में कई नए फीचर्स एड कर इसे और भी नया एवं आकर्षक बनाया जाएगा।

एक क्लिक पर कई वॉइस मैसेजेज : वॉट्सऐप पर आने वाला यह फीचर बड़ा काम का साबित होने वाला है। अभी किसी चैट पर आए कई वॉइस मैसेजेस को सुनने के लिए एक-एक कर प्ले करना होता है, लेकिन इस फीचर के आने के बाद से यूजर्स को केवल पहले वॉइस मेसेज को प्ले करना होगा और इसके बाद के सभी वॉइस मेसेज एक के बाद एक ऑटोमैटिकली प्ले होते रहेंगे।

क्यूआर कोड : वाट्सएप के नए फीचर्स में क्यूआर कोड भी एड किया जा सकता है, जिसके माध्यम से वॉट्सऐप यूजर्स कॉन्टैक्ट इंफोर्मेशन को बड़ी आसानी से शेयर कर सकेंगे। यह फीचर यूजर्स को क्यूआर कोड जेनेरेट करने में मदद करेगा, जिसमें यूजर्स के इंफर्मेशन सेव रहेंगे। क्यूआर कोड के शेयर करने से वॉट्सऐप ऑटोमैटिकली सभी कॉन्टैक्ट्स डीटेल को रीड कर उसे यूजर्स के अड्रेस बुक में सेव कर देगा।

डार्क मोड : वाट्सएप के नए फीचर्स में अब डार्क मोड भी एड किया जा सकता है। हालांकि इसको लेकर कुछ समय से काम चल रहा है। 2019 में इस फीचर से वॉट्सऐप का बैकग्राउंड डार्क हो जाएगा, जिससे रात के समय में इसे और सुविधाजनक एवं आकर्षक बनाया जा सकेगा।

कॉन्टैक्ट रैंकिंग : वाट्सएप का यह फीचर यूजर्स को बताएगा कि वह किस कॉन्टैक्ट के साथ सबसे अधिक चैट करते हैं। ऐसा होने पर वॉट्सऐप में यूजर्स के लिए उनके कॉन्टैक्ट्स की रेटिंग तय हो जाएगी। जिन कॉन्टैक्ट्स के साथ यूजर के सबसे ज्यादा मीडिया फाइल्स सेंड और रिसीव किए गए हैं, उसे गुड रैंकिंग कैटगरी में रखा जाएगा। इसी प्रकार साधारण मैसेज वाले कॉन्टैक्ट्स को औसत रेटिंग दी जाएगी।

नया नम्बर एड करना : अभी तक वाट्सएप के अंदर कोई नया नंबर ऐड करने की सुविधा नहीं है। इसके लिए फिलहाल किसी भी नंबर को कॉन्टैक्ट में ही सेव करना पड़ता है। ऐसे में अब वाट्सएप अपने फीचर्स में नया नम्बर एड करने कर फीचर भी ऐड़ कर सकता है।

इस फीचर के जरिए यूजर्स वॉट्सऐप के अंदर ही कॉन्टैक्ट्स को ऐड कर सकेंगे। इस फीचर के जारी होने के बाद यूजर्स को केवल उस देश को सिलेक्ट करना होगा, जहां का वह नंबर है। ऐसा करते ही वॉट्सऐप ऑटोमैटिकली उस देश का कंट्री कोड इनसर्ट कर देगा और इसके बाद यूजर्स को सिर्फ फोन नंबर एंटर करना होगा।

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.