भाटी व डॉ. कल्ला सहित पांच मंत्री पहुंचे सीएम के पास

2308

Jaipur / thenews.mobilogicx.com

सीएम अशोक गहलोत से मंत्री और विधायकों का मिलने का सिलसिला आज तीसरे दिन भी जारी रहा। करीब 11 बजे सीएम अशोक गहलोत आज सीएमओ पहुंचे और उन्होंने पुलिस के अधिकारियों के साथ चर्चा की। आज सीएम अशोक गहलोत ने सीएमओ में लगभग 4.30 घंटे का समय बिताया।

सीएमओ में आज सीएम के कुशलक्षेम जानने के लिए सरकार के पांच मंत्री और एक विधायक पहुंचे। मंत्री ममता भूपेश, मंत्री सालेह मोहम्मद, मंत्री बीडी कल्ला, मंत्री राजेंद्र यादव, मंत्री भंवर सिंह भाटी, विधायक इंद्रराज गुर्जर ने कुशलक्षेम के साथ सरकार की योजनाओं पर चर्चा की।

पोस्टर विमोचन

इसके अलावा सीएम अशोक गहलोत ने आज सुबह आवास पर अपने कुछ समर्थकों से भी मुलाकात की। वहीं डायबिटीज इंडिया-2019 के प्रतिनिधि सीएम आवास पर पहुंचे। सीएम अशोक गहलोत ने डायबिटीज इंडिया-2019 के पोस्टर का आवास पर विमोचन किया।

डायबिटीज इंडिया-2019 चार दिवसीय नेशलनल कांफ्रेस का आयोजन 28 फरवरी को सीतापुरा में होगा, जिसमें देश विदेश के तमाम बड़े चिकित्सक भाग लेंगे। सीएम के साथ पोस्टर विमोचन के मौके पर कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ अरविंद गुप्ता और कल्य़ाण सिंह कोठारी भी मौजूद रहे।

खबर द न्यूज के वाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

https://bit.ly/2DYs2qS

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.