बीकानेर thenews.mobilogicx.com
शहर से अहमदाबाद के लिये रवाना हुई निजी ट्रेवल्स की स्लीपर बस पर जोधपुर में मंगलवार की देर रात फिर हमला हो गया। जानकारी के अनुसार जोधपुर के कमला नेहरू कॉलेज के पास रात करीब सवा बारह बजे बोलेरो कैम्पर में सवार युवक स्लीपर बस पर फायर कर व सरिये से कांच फोड़ कर भाग निकले।
हमलेबाजी और फायरिंग की इस वारदात से बस यात्रियों में कोहराम सा मचा गया, कई महिला यात्री भयभीत होकर रोने-चिल्लाने लगी। बस कण्डक्टर ने कैबिन में छूपकर अपनी जान बचाई। यात्रियों को लगा कि बस पर लूटरों ने हमला कर दिया है।
देर रात हुई स्लीपर बस पर फायरिंग की वारदात के बारे में पता लगते ही पुलिस उपायुक्त पूर्व धर्मेन्द्रसिंह यादव सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और बोलेरो की तलाश में नाकाबंदी कराई, लेकिन हमलावरों का पता नहीं लग पाया। बस चालक जेठूसिंह ने बताया कि बीकानेर से अहमदाबाद जाने के लिए वो बस ले कर रात करीब बारह बजे पावटा चौराहा पहुंचा।
यात्री बैठाने के बाद बस केएन कॉलेज चौराहा पहुंची, जहां बोलेरो कैम्पर में सवार युवक ने बस रोकने का इशारा किया। उसने बस रोकी कि तभी दो युवक लोहे का सरिया व बन्दूक लेकर बोलेरो से नीचे उतरे। एक युवक ने सरिये से मुख्य कांच व साइड वाले कांच फोड़ डाले, वहीं दूसरे युवक ने बन्दूक से एक फायर किया, जो आगे जाली से होकर रेडिएटर में गोली लगी, जिससे इंजन का ऑइल चेम्बर भी फूट गया।
एक युवक ने चालक से बस की चाबी छीनने का प्रयास भी किया, लेकिन चालक के विरोध करने पर सभी भाग निकले। हमले के दौरान अधिकतर यात्री बस में सो रहे थे। सरिये से कांच फूटने व फायर की आवाज सुन कर यात्रियों में हडक़म्प मच गया।
जानकारी में रहे कि बीकानेर की यह स्लीपर बस बीकानेर से अहमदाबाद रूट पर चलती है। गत वर्ष तीन दिसम्बर की देर रात जयनारायण व्यास यूनिवर्सिटी न्यू कैम्पस के पास हमला कर कांच फोड़ दिए गए थे। इससे पहले भी मोगड़ा के पास बस पर हमला किया गया था। एक भी वारदात में हमलावर पकडऩा तो दूर, पुलिस सुराग तक नहीं लगा पाई। जोधपुर में बीकानेर की स्लीपर बस पर लगातार हो रही हमलेबाजी के कारण बीकानेर के निजी ट्रेवल्स संचालकों में आक्रोश व्याप्त है।