शिक्षा में न आए कोई बाधा : दीपक अग्रवाल
राउंड टेबल इंडिया बनवाएगी ‘क्लासरूम’
बीकानेर। अच्छे कार्य करने के लिए मन में सेवा भाव होना जरूरी है। इसी विचारधारा को माध्यम बनाते हुए बीकानेर में ‘राउंड टेबल इंडिया’ द्वारा सेवा के कार्य किए जा रहे हैं।
राउंड टेबल इंडिया के बीकानेर पूर्व चैयरमेन दीपक अग्रवाल ने बताया कि रिडमलसर गांव के सरकारी विद्यालय में क्लास रूम बनवाने के लिए सूरज टॉकिज में नाइट शो प्रायोजित करके चैरिटी एकत्रित की गई। अग्रवाल ने बताया कि फिल्म ‘जीरो’ के शुक्रवार सायं छह से नौ बजे तक के शो के लिए पूरे बॉक्स की टिकटों का कलेक्शन चैरिटी के रूप में एकत्रित किया गया है।
राउंड टेबल इंडिया के चैयरमेन राहुल अग्रवाल ने बताया कि इस सहयोग से रिडमलसर के एक सरकारी विद्यालय में क्लास रूम बनवाए जाएंगे। राउंड इंडिया टेबल के सचिव अंकित मित्तल ने बताया कि सैकड़ों की संख्या में पढऩे के लिए आने वाले विद्यार्थियों के लिए विद्यालय में क्लास रूम की पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी जिसे ध्यान में रखते हुए राउंड टेबल के सभी सदस्यों ने यहां रूम बनवाने की योजना बनाई।
क्या है राउंड टेबल इंडिया
राउंड टेबल इंडिया इवेंट कॉर्डिनेटर अभिषेक गुप्ता व अनुराग मूंधड़ा ने बताया कि राउंड टेबल इंडिया एक विश्वस्तरीय ग्रुप है तथा भारत में सैकड़ों शहरों में इसकी शाखाएं हैं। बीकानेर में दो वर्षों से यह ग्रुप सेवा कार्यो में जुटा है। राउंड टेबल इंडिया के वाइस चैयरमेन प्रशांत रामपुरिया ने बताया कि यह यूनिट स्वच्छ भारत अभियान तथा श्रेष्ठ शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्य उद्देश्य यही रहता है कि बच्चों को शिक्षा में कभी भी, कोई भी बाधा न आए।