सुलह के बाद फिर भिड़े पीबीएम में सफाई और सुरक्षाकर्मी

पीबीएम अधीक्षक की मौजूदगी में हुई थी सुलह

बीकानेर। पीबीएम अस्पताल में व्यवस्थाएं पूरी तरह से रामभरोसे चल रही हैं। हालात इतने बदतर होते जा रहे हैं कि अब पीबीएम अधीक्षक की भी कर्मचारी नहीं सुन रहे है। मंगलवार को ऐसा ही नजारा वहां देखने मे आया।

जनाना विभाग में एक सफाईकर्मी रोगी के चार-पांच परिजनों को लेकर लिफ्ट में सवार हुई। तब वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी ने उन्हें यह कह कर रोकने की कोशिश की कि ये लिफ्ट रोगियों को ले जाने के लिए है। इस पर सफाईकर्मी नाराज़ हो गए। कुछ देर बहस के बाद बात इतनी बढ़ गई कि दोनो में हाथापाई हो गई। बात पुलिस चौकी तक पहुंच गई तो वहां दोनों पक्षों में सुलह करवा दी गई। आइंदा ऐसा नहीं करने की हिदायत भी दोनों पक्षों को पीबीएम अधीक्षक की ओर से दी गई।

लेकिन बुधवार शाम को जनाना अस्पताल में सफाईकर्मी फिर एकत्र हो गए और सुरक्षाकर्मी को बुलाया और चांटे लगा कर उसे बेइज़्ज़त किया गया। बताया जा रहा है कि इस दौरान सफाई कार्य का सुपरवाइजर भी वहां मौजूद था। घटना के दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि जब सारी बात खत्म हो गई थी तो इस प्रकार की हरकत निंदनीय ही समझी जा सकती है।

 

Newsfastweb: